हैल्लो दोस्तो- आज की पोस्ट हम सोनू शर्मा द्वारा बोले गये sonu sharma quotes लाये है।
आज कल Sonu sharma को कौन नही जानता जो लोग Network marketing की फिल्ड में होंगे वे जरूर Sonu sharma जी को जानते होंगे ।
उनके द्वारा बोले गये Motivational speech लोगो को बहुत प्रभावित करती है।
I Hope की आप लोगो को ये Sonu sharma quote बेहद पसंद आयेगी।
sonu sharma quotes
हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे मे जाना होता है ,
लेकिन इससे पहले एक दिन आसमान को छूकर दिखाता है।
-sonu sharma quotes
समय बढ़ाकर ज्यादा पैसे नही कमाए जा सकते…
पैसा कमाना महत्वपूर्ण नही है ,
पैसा कमाने के लिए कैसा आदमी होना चाहिए वैसा आदमी होना महत्वपूर्ण है।
-sonu sharma quotes
बुरी आदते अपने आप बन जाती है ।
लेकिन आपको अच्छी आदते डालनी पड़ती है।
-sonu sharma quotes
तुम पैसे बनाओ,
लोग खुद ही रिश्ते बनायेंगे।
-sonu sharma quotes
जो आदमी मन के साथ जीता है वो साधक नही होता,
जो आदमी मन के साथ जीता है वो साधक होता है।
-sonu sharma quotes
अपनी जिंदगी मे अपनी तुलना
कभी दूसरो से मत करना।
-sonu sharma quotes
हमे सफलता उन्ही कामो को करने से मिलेगी,
जिन्हे करने का मन नही करता।
-sonu sharma quotes
अच्छी किताबे औऱ अच्छे लोग तुरंत समझ नही आते ,
उन्हे पढ़ना पड़ता है।
-sonu sharma quotes
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यो अपना मुकद्दर ढूंढता है…
सीख उस समंदर से …
जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है।
-sonu sharma quotes
आप अपना भविष्य नही बन सकते।
आप बस अपनी आदते बना सकते है।
और आदते आपका भविष्य बना देगी।
-sonu sharma quotes
दुनिया का सबसे मुश्किल काम अपनो मे,
अपनो को ढूंढना है।
-sonu sharma quotes
डूबकर मेहनत करो ,
अपने सपनो के लिए, क्योकि कल जब उभरोगे,
सबसे अलग ही निखरोगे।
-sonu sharma quotes
1 साल लगातार फोकस और जी तोड़ मेहनत
आपको जिंदगी मे दूसरो से 5 साल आगे ले जाएगी।
-sonu sharma quotes
विश्वास करना अपने ऊपर
जब दुनिया तुम पर विश्वास ना करे।
-sonu sharma quotes
लोग तुम्हे नीचे गिरायेंगे,
बस तुम पीछे मत हटना।
-sonu sharma quotes
भीड़ पीछे एक दिन जरूर आएगी ,
बस तुम्हारे अंदर अकेले चलने की ताकत होनी चाहिए ।
-sonu sharma quotes
लोग तब भी तंग करेंगे ,
जब आपके अल्ले – पल्ले कुछ नही होगा
और लोग तब भी तंग करेंगे जब आप सफल हो जायेगे ,
बस आप पीछे मत हटाना।
-sonu sharma quotes
दुनिया मे केवल एक ही इंसान है
जो आपकी तकदीर बदल सकता है
और अतीत नही भूलना चाहिए ,
ऐसा इंसान जिंदगी मे हमेशा कामयाबी रहता है।
-sonu sharma quotes
आहुति तो देनी पड़ेगी।
-sonu sharma quotes
कल से करेंगे ,
ये शब्द आपको कभी कामयाब नही होने देंगे।
sharma quotes
खुद को किसी से कम मत समझना।
-sonu sharma quotes
अगर आप जिंदगी मे सफल होना चाहते है ,
तो कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा ना करे।
-sonu sharma quotes
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है ,
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
-sonu sharma quotes
कहती है दुनिया बस अब हार मान जा उम्मीद पुकारती है ,
बस एक बार और सही ।
-sonu sharma quotes
हमेशा याद रखे कामयाबी को रफ्तार पसंद है।
-sonu sharma quotes
खुद पर भरोसा करो।
-sonu sharma quotes
अपने आप की सुनो।
-sonu sharma quotes
यदि आपके अंदर किसी काम को करने का जूनून है ,
इसके लिए आप कड़ी मेहनत करते है।
तो आप सफल है।
-sonu sharma quotes
जिसके पास लक्ष्य नही होता है
उसकी जिंदगी गोल- गोल घूमती है।
-sonu sharma quotes
ऊँचाई पर उड़ने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है,
यकीन ना हो तो हवाई जहाज को ही देख लो।
-sonu sharma quotes
हमे खुद को नौकर नही
बल्कि मालिक बनाना है।
-sonu sharma quotes
किसी भी चीज को पाने के लिए
सबसे पहले उसे पाने का कारण जरूरी होना चाहिए।
-sonu sharma quotes
आपकी कमाई आपके व्यक्तित्व से ऊपर
कभी छलांग नही मार सकती ।
-sonu sharma quotes
दो तरीके से आदमी बदलता है,
या तो खुद बदल जाये ,
या समय उसको बदल देता है।
-sonu sharma quotes
दुनिया हमेशा पागलो ने बदली है।
-sonu sharma quotes
लोग डाउट होने की वजह से नही हारते ,
लोग निर्णय लेने की क्षमता के आधार पर हारते है ।
-sonu sharma quotes
ग्रोथ ,
बिना गोल सेटिंग के कभी नही आती।
-sonu sharma quotes
आप जिंदगी मे कभी कामयाब नही होंगे जब सूरज आपको जगायेगा ,
आप जिंदगी मे तभी फतह हासिल करोगे, जब आप सूरज को जगाना चालू कर दो।
-sonu sharma quotes
हारा वही ,
जो लड़ा नही।
-sonu sharma quotes
छोटे – छोटे बदलाव बड़ी कामयाबी दिलाते है।
-sonu sharma quotes
इंसान जब तक निर्णय नही लेगा,
उसका भगवान भी भला नही कर सकता ।
-sonu sharma quotes
पैसा कमाना और पैसा संभलना दोनो अगल बात है।
-sonu sharma quotes
सफल लोग हमेशा सफल लोगो से सीखते रहते है,
और असफल लोग अपनी ही चटनी बनाने मे लगे रहते है।
-sonu sharma quotes
“तपना तो पड़ेगा” –
अगर सफल होना चाहते है तो तपना तो पड़ेगा।
-sonu sharma quotes
जीवन मे जंगल के शेर बनो सर्कस के नही।
-sonu sharma quotes
बचाव ही उपचार है।
-sonu sharma quotes
हमेशा गुरु का सम्मान करें।
-sonu sharma quotes
जैसे एक डॉलर के नोट को कितना भी रगड़ो –
मरोड़ो फिर भी उसकी वैल्यू कम नही होती ,
इसी तरह आपको लोग कितना भी दबाएँ आपकी वैल्यू भी कम नही होनी चाहिए।
-sonu sharma quotes
प्रसन्न मन मे ईश्वर का निवास होता है ,
इसलिए हमेशा प्रसन्न रहे।
-sonu sharma quotes
परेशानी आएगी तब काम करने की जरूरत नही है,
काम हमेशा उससे पहले करके रख लेना चाहिए।
-sonu sharma quotes
जो काम आपको करना बेहद जरूरी है ,
मगर आपको नही आता ,
तो उसको इतनी बुरी तरह से कीजिए की आपको आ जाये।
-sonu sharma quotes
फर्क ये नही पड़ता की आप कितने सफल है,
फर्क ये पड़ता है कि जितने सफल हो सकते थे उतने सफल हुए या नही।
-sonu sharma quotes
सीखना कभी बंद मत करना।
-sonu sharma quotes
खाने मे यदि कोई जहर मिला दे तो उसका इलाज हो सकता है ,
लेकिन कान मे कोई जहर मिला दे,
तो उसका इलाज कभी नही हो सकता है ।
इसलिए अच्छी संगत मे रहना चाहिए।
-sonu sharma quotes
दूसरो के सर पर पैर रखकर ऊपर कभी नही जाया जा सकता है।
-sonu sharma quotes
जो आप सोच सकते हो ,
वो आप कर सकते हो।
-sonu sharma quotes
पैसा कमाना सिंपल है लेकिन आसान नही है-
सभी आसान चीजे आसान नही होती।
-sonu sharma quotes
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योकि नजर का इलाज है
पर नजरिये का नही।
-sonu sharma quotes
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नही करेंगे तो कोई और क्यो करेगा।
-sonu sharma quotes
दुनिया मे सबसे बड़ा गरीब वो है ,
जिसमे मंजिल तक पहुंचने के लिए कोई उत्साह ही नही है।
-sonu sharma quotes
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है जैसा भी हो,
गुजर जाता है।
-sonu sharma quotes
बाज की तरह उड़ना है ना,
तो इन तितलियो का साथ छोड़ दो।
-sonu sharma quotes
झरनो से मधुर संगीत सुनाई न देता,
अगर राहो मे उनके पत्थर न होते।
-sonu sharma quotes
अपने डर को हमेशा अपने पीछे रखिये ,
और अपने सपनो को अपने सामने…
-sonu sharma quotes
जो तुम्हारे पास है ,
उसके लिए सदैव आभारी रहो।
-sonu sharma quotes
अगर जिंदगी अच्छी बनानी है ,
तो खुद से चैलेंज लो।
-sonu sharma quotes
आप जहां पहुंचना चाहते हो ,
वहां पहुंचे बिना रूको मत।
-sonu sharma quotes
जितनी भी कम्यूनिकेशन की चीजे है वो आपकी सेवा के लिए है ,
आप उनके गुलाम नही होने चाहिए।
-sonu sharma quotes
अगर आप जीवन मे सफल नही हो सके तो ,
दोष किसी और का नही बल्कि आपका है ।
-sonu sharma quotes
अगर आप किसी चीज के पीछे भाग रहे हो ,
तो बिना उसे हासिल किये वापस मत लौटना।
-sonu sharma quotes
लोग अपने दुखो से दुखी नही है,
इस दुनिया मे लोग दूसरो के सुखो से दुखी है।
-sonu sharma quotes
खुद लड़नी पड़ती है
जिंदगी की लड़ाई क्यूंकि लोग साथ कम ज्ञान ज्यादा देते है।
-sonu sharma quotes
दुनिया की सच्चाई गरीब रहोगे तो कोई ध्यान नही देगा,
मेहनत करोगे तो लोग हंसेंगे,
जब कामयाब होगे तो जलेगे।
-sonu sharma quotes
जितनी कठिन ये रात होगी ,
उतना अच्छा तुम्हारा आने वाला सवेरा होगा।
-sonu sharma quotes
हमेशा छोटी- छोटी गलतियो से बचने की कोशिश करनी चाहिए ,
क्योकि इन्सान पहाड़ो से नही पत्थरो से ही ठोकर खाता है।
-sonu sharma quotes
हौसले भी किसी हकीम से कम नही होते,
हर तकलीफ मे ताकत की दवा देते है।
-sonu sharma quotes
नशा मेहनत का करो
ताकि आपको बिमारी भी Success वाली लगे।
-sonu sharma quotes
अपनी तरह से जिंदगी जीने के लिए जुनून चाहिए ,
वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत ही होती है।
-sonu sharma quotes
अगर पानी है मंजिस है,
तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है ,
जिन्हे सहारा मिल जाता है ।
-sonu sharma quotes
जब बड़ा सपना देख ही लिया है तो फिर असफलता से क्यो डरना ,
असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है ।
-sonu sharma quotes
आपको अपने Goal के लिए पागल बनना पड़ेगा ,
क्योकि इतिहास class topper नही पागल ही रचते है।
-sonu sharma quotes
Success की सबसे बड़ी खास बात है
कि मेहनत करने वालो पर फिदा जाती है ये।
-sonu sharma quotes
हर बार डर कर पीछे हटने से अच्छा है
की एक बार डर का सामना कर लो।
-sonu sharma quotes